बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी डवरा, थाना पस्ता क्षेत्र में शासकीय व निजी भूमि के राजस्व अभिलेखों में गंभीर छेड़छाड़ कर धान बिक्री कराने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में कुल 29.008 हेक्टेयर भूमि को छलपूर्वक षड्यंत्र के तहत भुईयां पोर्टल में फर्जी तरीके से दर्ज कराए जाने की शिकायत जांच में प्रमाणित पाई गई।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हल्का पटवारी की आईडी का दुरुपयोग कर राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर की और धान बिक्री के उद्देश्य से अपने एवं परिजनों के नाम फर्जी प्रविष्टियां कराईं। जांच के उपरांत अप.क्र. 45/2025 के तहत धारा 318, 319, 336, 338, 340, 61 भा.न्या.सं. में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर विशेष टीम गठित की गई। चंद घंटों में कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र गुप्ता पिता विजय गुप्ता (28 वर्ष) निवासी कोटडीह तथा अजेंद्र टोप्पो पिता जगसाय (46 वर्ष) निवासी जमुनिया, थाना राजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!