

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी टंकी के पास स्थित एक गैरेज का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम बगाड़ी निवासी रामचंद्र राम ने 26 अगस्त की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 और 26 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने उसके गैरेज का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए राजपुर पुलिस ने धारा 331(4), 305 (A) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल दुबे पिता हंसराज दुबे (25 वर्ष) निवासी ग्राम भदार तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी गया कबाड़ समान भी बरामद किया गया है।






















