बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी तातापानी पुलिस ने मोटरसाइकल से बिक्री हेतु अवैध महुआ शराब लाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार चौकी तातापानी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम जामवंतपुर निवासी गऊवा चाय दुकान का संचालक उमेश सिंह अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 30 बी 2311 से ग्राम देवगई की ओर से अत्यधिक मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु ला रहा है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर मेन रोड जामवंतपुर में घेराबंदी की गई।

घेराबंदी के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर चेक करने पर वाहन में सवार उमेश सिंह पिता झरहु सिंह (35 वर्ष) एवं जगन्नाथ सिंह पिता राम प्रसाद सिंह (40 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम जामवंतपुर, के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। आरोपियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/2026 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड हेतु पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर दोनों को जेल दाखिल किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!