
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी याकूब मेमन के निर्देशन में जिले में ऑनलाइन साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं। सायबर ठगों को अपने बैंक खातों का किराए पर उपयोग करने की अनुमति देने वाले दो अलग-अलग मामलों के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ठगी में उपयोग किए जा रहे बैंक खातों की किराए पर उपलब्धता और संदिग्ध बैंक खाताधारकों की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी अमरेश पाल पिता अर्जुन पाल(21 वर्ष) निवासी ग्राम मानिकपुर, थाना चलगली ने एचडीएफसी बैंक और सेंट्रल बैंक में अपने नाम पर खाते खोलवाए थे तथा इन्हें साइबर ठगों को 3000 रुपये प्रतिमाह (सेविंग खाता) और 5000 रुपये प्रतिमाह (करंट खाता) की दर से किराए पर दिया था।
आरोपी के खातों में देशभर की सायबर ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। गया।
संपूर्ण कार्रवाई में भापेन्द्र साहू, सउनि राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी और आरक्षक सचिन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
एड देखकर अपना बैंक खाता गिरोह को सौंपा, 20 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन
दूसरे मामले में बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज क्षेत्र में अवैध धन अर्जन के उद्देश्य से साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में एक ऑनलाइन एड देखकर आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया। इसके बाद ठगों ने संपर्क कर उसे झांसा दिया कि यदि वह बैंक खाता खोलकर उन्हें देगा तो उसे हर माह कमीशन मिलेगा। लालच में आकर आरोपी ने केनरा बैंक रामानुजगंज में खाता खोलकर पासबुक और एटीएम ठगों को डाक द्वारा भेज दिया। जांच के दौरान आरोपी के खाते में ₹20,82,000 का संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाया गया, जिनमें 13 ऑनलाइन साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह, पिता राजाराम सिंह( 20 वर्ष), निवासी ग्राम धमनी, थाना त्रिकुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भोजन
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह, और प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।