बलरामपुर: बलरामपुर जिले के  थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बेबदी में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता एवं धोखाधड़ी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में जीतलाल पण्डो (43 वर्ष) एवं उनकी पत्नी जागमती पण्डो (35 वर्ष) शामिल हैं। दोनों ग्राम पंचायत बेबदी, चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर के निवासी हैं। इनके खिलाफ  316(5), 318(4), 61(2) बीएनएस एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।प्रकरण का खुलासा खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भुरने की रिपोर्ट के आधार पर हुआ। निरीक्षक ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वाड्रफनगर के निर्देश पर थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि मार्च 2025 में बेबदी उचित मूल्य दुकान से 144 हितग्राहियों का ई-पास मशीन में अंगूठा लगवाकर चावल वितरण नहीं किया गया था। स्टॉक और वितरण रजिस्टर की तुलना करने पर लगभग 44 क्विंटल चावल गायब मिला, जिसकी कीमत लगभग 1,76,000 रुपये आंकी गई।

मौके पर हितग्राहियों से पूछताछ और सहायक विक्रेता संतोष कुमार पण्डो एवं तौलाकर्मी कन्हैयालाल पण्डो के बयानों से यह भी स्पष्ट हुआ कि पूर्व सरपंच के पति जीतलाल पण्डो द्वारा समय-समय पर ग्राम के सामाजिक कार्यक्रमों में बिना राशन कार्ड के चावल वितरण किया जाता रहा है। इससे खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी उजागर हुई। पुलिस ने मामले में पहले ही सहायक विक्रेता संतोष कुमार पण्डो और तौलाकर्मी कन्हैयालाल पण्डो को 15 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब जांच में सामने आए अन्य आरोपियों, जीतलाल पण्डो और जागमती पण्डो को भी 16 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!