जशपुर: जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में हुई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी के मामले का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सरगुजा जिले के दो आरोपियों को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को सन्ना निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 सितंबर की रात उनके घर के बाहर खड़ी रेड क्रोम रंग की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (क्रमांक CG15EC9926) अज्ञात चोरों ने पार कर दी। बाइक की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी गई। शिकायत पर थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 303(2)(3)(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सात संदिग्धों की पहचान हुई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र व तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया। जानकारी मिली कि चोरी में शामिल दो आरोपी बाइक को बेचने गोरखपुर जा रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर गोरखपुर रवाना किया गया।टीम ने बेलीपार थाना पुलिस की मदद से 21 वर्षीय आकाश कुमार (निवासी ग्राम नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) और 17 वर्षीय बालक को उस समय पकड़ लिया, जब वे चोरी की मोटरसाइकिल की मरम्मत करवा रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है।पुलिस ने आकाश कुमार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया है।

इस कार्रवाई में एसडीओपी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, थाना प्रभारी सन्ना उपनिरीक्षक संतोष सिंह और आरक्षक अंबुज सिंह की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से चोरी का पर्दाफाश कर चोरी की बाइक बरामद की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!