बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत चौकी बलंगी क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और उसकी नाबालिग ननद से बलात्कार के गंभीर मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार 08 जुलाई 2025 की रात्रि करीब 12 बजे पीड़िता अपनी ननद के साथ घर में सो रही थी। उसी समय राकेश प्रजापति एवं दिनेश सिंह, निवासी नवडीहा, थाना दुद्दी, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) घर में जबरन घुस आए। शिकायत के अनुसार, दिनेश सिंह ने पीड़िता के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की जबकि राकेश प्रजापति ने उसकी नाबालिग ननद को घर से बाहर ले जाकर बलात्कार किया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी बलंगी पुलिस ने अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 70(ख), 74, 131(6) भा.दं.सं. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष कुजूर के नेतृत्व में, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत एवं टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रेणुकूट (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में  उप. निरीक्षक सुभाष कुजूर चौकी प्रभारी बलंगी , साइबर सेल प्रभारी उप.निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत , प्र.आर.299 उमेश यादव, प्र. आर.508 शैलेश सिंह, सै.100  रामाशंकर साहू शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!