बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ग्राम डूमरपान कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डूमरपान कनवारिया जंगल के पास सार्वजनिक स्थल पर आनंद गौतम (निवासी डूमरपान) एवं मंसूर खान (निवासी कुर्लुडीह) कट्टा लहराकर ग्रामीणों को डरा-धमका रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आनंद गौतम पिता महेश्वर (22 वर्ष ) कट्टा से फायर कर अपने ससुराल म्योरपुर (उत्तर प्रदेश) भाग गया है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए म्योरपुर में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।वहीं, पुलिस ने ग्राम कुर्लुडीह में दबिश देकर मंसूर खान पिता नजीबुल्लाह खान(22 वर्ष)को भी हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर एक पीले रंग के झोले में रखे देशी कट्टे को बरामद किया गया, जिसे उसने बोरी के नीचे छुपा रखा था।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 25, 27, 28 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गजपति मिर्रे (थाना प्रभारी सनावल), आरक्षक 257 प्रेमलाल कुजूर एवं आरक्षक 954 कृष्णा मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!