

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 14 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी डिंडो को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग के होंडा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 EE 3036 से दो व्यक्ति कुर्लुडीह की तरफ से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने डिंडो की तरफ आ रहे हैं। सुचना के आधार पर पुलिस ने डिंडो मस्जिद के पास रेड किया गया।
पुलिस ने रेड कार्यवाही के दौरान मोटर सायकल के बीच में कार्टून में रखे स्पेशल ब्लेंड विस्की 375 एम एल 01नग, मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब 180एम एल 40नग, किंग फिशर बियर 500 एम एल 13 नग, कुल 14 लीटर कीमत करीब 8170 रुपए, मोटर सायकल कीमती करीब 60000 जब्त किया।पुलिस ने आरोपी रंजीत कुमार यादव पिता उपेंद्र यादव (27वर्ष) निवासी सगमा थाना धुरकी जिला झारखंड, पप्पू यादव पिता दया संकर यादव, (24वर्ष) निवासी गाजर, थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को 34(२)आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक गजपति, सहायक उपनिरीक्षक जुनास केरकेट्टा आरक्षक शिव नारायण ,नंदलाल गोस्वामी तेजू राम अशोक कुजूर भीम एवं चौकी डिंडो के स्टॉप की सराहनीय भूमिका रही।






















