कोरिया: पुलिस बनकर आम नागरिकों से वसूली करने वाले दो फर्जी आरोपियों को कोरिया जिले की बैकुंठपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ट्रैक्टर चालक से दस्तावेज मांगते हुए चालान की धमकी दी और मौके पर 1000 रुपये वसूल लिए।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा निवासी जतिन साहू ने थाना बांगों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मकान निर्माण कार्य के लिए ट्रैक्टर और मिक्सचर मशीन लेकर पोड़ी उपरोड़ा आया था। 31 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे, तीन अज्ञात लोग क्रेटा कार (CG16CT0427) में सवार होकर पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दस्तावेज दिखाने का दबाव बनाने लगे।दस्तावेज न दिखाने पर 25,000 का चालान करने की धमकी दी गई। भय के कारण फरियादी ने 600 फोन-पे से और 400 नकद देकर कुल 1000 दे दिए। घटना की जानकारी मिलते ही बांगों थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस मामले में अपराध क्रमांक 116/25, धारा 308(2) भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर थाना प्रभारी विपिन लकड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में सउनि अदीप प्रताप सिंह, प्रआर दीपक पांडेय, आरक्षक महेन्द्रपुरी, आरक्षक अमरेशानंद (साइबर सेल) और चालक भगवान दास शामिल थे।टीम ने भारी चौक के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी जाहिद खान (35) और प्रकाश सिंह गोंड (31), निवासी न्यू लेदरी झगराखाड़, जिला MCB (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) के रूप में पहचाने गए। वाहन को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया और अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरबा रवाना किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!