बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय सीमा से अवैध डीजल परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बोलेरो वाहन समेत 540 लीटर डीजल बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन क्रमांक UP70 BE 3092 में अवैध रूप से भारी मात्रा में डीजल भरकर तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना सनावल पुलिस ने त्रिशुली रोड पचावल पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोककर जांच की। जांच के दौरान वाहन में 18 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 540 लीटर डीजल पाया गया।

वाहन चालक नीरज कुमार पिता सरमन (27 वर्ष) निवासी मनरूटोला थाना बभनी जिला सोनभद्र (उ.प्र.) और संदीप कुमार पिता रामबरन (23 वर्ष) निवासी सागोबांध थाना बभनी जिला सोनभद्र (उ.प्र.) वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर वाहन एवं डीजल को जब्त कर लिया गया। जब्त बोलेरो की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए तथा डीजल की कीमत 51,300 रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 287, 3(5) बीएनएस एवं 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गजपति मिर्रे, सउनि गौटिया राम मरावी, प्रआर 537 सुखदेव पैकरा और आरक्षक 257 एवं 766 की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!