सूरजपुर:  जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चौकी बसदेई पुलिस ने नदी किनारे जुआ खेल रहे दो जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गंगोटी के शिवपुर नदी किनारे कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर चौकी बसदेई पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी फरार हो गए, जबकि दिनेश साहू (25 वर्ष) एवं रामचरण सिंह (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम गंगोटी, को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,100 रुपये नकद तथा मौके से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये कीमत की 4 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2)के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!