बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ मारपीट एवं जातिगत गाली-गलौज करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशीष सिंह पिता धर्म सिंह निवासी ग्राम रेवतीपुर भीतरी, थाना रामचंद्रपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.10.2025 को वह अपने दोस्त गौतम के साथ ग्राम दोलगी जा रहा था। रास्ते में साइड लेकर आगे निकल जाने की बात पर ग्राम रेवतीपुर निवासी आरोपी अली मोहम्मद पिता कईल (40 वर्ष) एवं इनताज अली पिता हसमुद्दीन (35 वर्ष) ने प्रार्थी के साथ विवाद किया।बताया गया कि आरोपियों ने नाबालिग प्रार्थी को जातिगत गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ मुक्कों से मारपीट की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 34/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS एवं SC/ST Act की धारा 3(1)(द)(ध) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों अली मोहम्मद एवं इनताज अली को आज दिनांक 06.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!