

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर चौकी अंतर्गत महिला से निर्माण कार्य को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोतराही निवासी नंददुलारी यादव ने वाड्राफनगर चौकी में मौखिक प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया की 27 मार्च को कोतराही स्थित अपने जमीन पर घर निर्माण कार्य करवा रहा था तभी इसका भतीजा अखिलेश यादव एवं भाभी इमरती देवी इसके पास आकर इसे मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और ईट व पत्थर से मारपीट करने लगे तथा अखिलेश यादव ने उसके हाथ की उंगलियों को दांत से काट लिया जिसका पड़ोस के लोगों ने आकर बीच बचाव किया गया।
रिपोर्ट पर चौकी वाड्राफनगर में धारा 296,351(२)(३),115(२),118(१),3(५) bns के तहत अपराध दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने 09 मई को आरोपी अखिलेश यादव निवासी कोतराही,इमरती देवी निवासी कोतराही को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।






















