बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत की गई है।

जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन क्रमांक यूपी 70 एमटी 6909 में क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर अंबिकापुर की ओर से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने ग्राम बसंतपुर थाना गेट के सामने वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध वाहन वाड्रफनगर की ओर से आते दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगाते हुए फरार हो गया।उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से पीछा कर वाहन को ग्राम बकरिवा थाना बीजपुर के पास रोका गया, जहां चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 18 नग भैंसों को अत्यंत क्रूरता के साथ भरकर बुचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहन व मवेशियों को जप्त कर मामला दर्ज किया।विवेचना के दौरान फरार आरोपी ईकबाल अहमद (35 वर्ष) एवं सुनील कुमार सिंह (29 वर्ष), दोनों निवासी प्रयागराज (उ.प्र.), ने 5 जनवरी 2026 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!