बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-चाची वन परिक्षेत्र के अंतर्गत दुप्पी के धपनीपानी जंगल में एक दंतैल हाथी अल सुबह से विचरण कर रहा है। रेंजर ने जन चौपाल लगाकर गांव के ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से अल सुबह एक दंतैल हाथी पहुंचकर आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। जिसकी सूचना रेंजर महाजन लाल साहू ने वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी व उप वन मंडलाधिकारी आरएलएस श्रीवास्तव को दी। वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी के निर्देश पर रेंजर श्री साहू वन विभाग के कर्मचारियों के साथ खोखनिया, दुप्पी, चौरा, दलदलिया, परसवारकला, रेवतपुर, धपनीपानी आदि गांव में पहुंचकर जन चौपाल लगाकर गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरूष व बच्चों को जंगल में लकड़ी लेने आने-जाने वालों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी। वर्तमान में दंतैल दुप्पी के धपनीपानी जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग ने हाथी प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को टार्च, पटाका, मशाल, पम्पलेट प्रदान कर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!