कोरबा। जिले के कटघोरा वन मण्डल में हाथियों का आतंक कम होने की बजाय और भी बड़ता जा रहा है। जहां झूण्ड से अलग हुए दंतैल हाथी ने डीविजन के जटगा रेंज अंतर्गत करगामार गांव में दो बकरियों पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। वहीं बीती रात एक अन्य दंतैल ने जटगा के बरेलियापारा में बाड़ी के बाहर बंधे मवेशी (गाय) को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मण्डल के एतमानगर रेंज के पचरा जंगल में काफी दिनों से डेरा डाले हाथियों ने अब बारी-बारी से आगे बढना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की रात 10 हाथी झूण्ड से अलग होकर जटगा रेंज के करगामार गांव पहुंच गये थे। वहीं 13 हाथी शनिवार की रात फिर झूण्ड से अलग हुए और करगामार गांव में मौजूद दल में शामिल होकर जटगा पहुंच गये। यहां पहुंचते ही हाथियों ने उत्पात मचाते हुए खेतों में लगे अरहर, उड़द तथा धान की फसल को रौंदने के बाद एक दंतैल हाथी बरेलियापारा पहुंच गया। जहां दंतैल हाथी ने धनसिंह नामक ग्रामीण के घर के बाहर बाड़ी के निकट बंधे मवेशी (गाय) पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।जिसकी जानकारी मवेशी मालिक द्वारा वन विभाग को दिये जाने पर वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और मृत गाय का पोस्टमार्टम कराने के साथ प्रकरण तैयार कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया। इधर कोरबा वनमण्डल के नोनबिर्रा सर्किल में 15 हाथी सक्रिय है और लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। हाथियों का यह दल बीती सर्किल के सेंद्रीपाली गांव में पहुंच गया और वहां भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई किसानों के फसल को रौंदकर मटियामेट कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!