
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी।बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी अंतर्गत सामरी थाना से लगे ग्राम पंचायतों में इमारती लकड़ियों का अवैध तस्करी का खेल जमकर चल रहा हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का यह इलाका झारखण्ड राज्य की सीमा लगा हुआ हैं। जहां दलालों की सक्रियता हैं। इस पर अंकुश लगातें हुए बड़ी कार्यवाही की गई हैं।

मामला सामरी थाना क्षेत्र से सामने आया हैं यहां ग्राम केरापाठ के पास 11 अप्रैल 2025 की रात्रि ग्रामीणों की सुचना पर सामरी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने लकड़ी से भरे ओड़िशा नम्बर एक 12 चक्का ट्रक को पकड़ा। तस्दीक पर लकड़ी राजस्व भूमि का होने के कारण इसकी सूचना एसडीएम करुण कुमार डहरिया तक पहुंच गई। एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि करीब साढ़े दस बजे अपनी टीम के साथ तत्काल कुसमी मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर केरापाठ मौके पर पहुंच गए। पूछ-ताछ के दौरान वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर ट्रक वाहन क्रमांक ओडी 14 एच 5369 को लकड़ी समेत सामरी थाना को सुपुर्द किया।
एसडीएम की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए थाना सामरी द्वारा वाहन चालक अर्पण लकड़ा झारखण्ड राज्य के थाना नेतरहाट अंतर्गत आईगू निवासी जिला लातेहार को नोटिस थमाते हुए उल्लेख किया गया की इस नोटिश के जरिए आपको सूचित किया जाता है कि टाटा ट्रक क्रमांक ओडी 14 एच 5369 में आपके द्वारा यूकेलिप्टस लकड़ी ट्रक में लोडकर परिवहन करते हुए पकड़ा गया हैं यूकेलिप्टस पेड़ परिवहन करने का वन विभाग व एसडीएम यहां का दस्तावेज वाहन स्वामी का नाम पता बताते हुए वाहन लड़की कहा लें जा रहे हो सम्पूर्ण दस्तावेज पेश करें। एसडीएम करुण डहरिया ने बताया की चार यूकेलिप्टस के पेड़ काटा गया था। जिसकी कीमत एक लाख रुपए थी। एक लाख रुपए जुर्माना कर वाहन को छोड़ा गया। वही सामरी थाना प्रभारी ने कहा एसडीएम साहब के आदेश पर वाहन छोड़ा गया हैं।