सूरजपुर। सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि SECL अधिकारियों के भ्रष्टाचार और पक्षपातपूर्ण रवैये से परेशान होकर एक ट्रक मालिक ने आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रक मालिक मनोज जाट पिछले दस दिनों से आमगांव खदान में अपने ट्रक से कोयला लोडिंग के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहा था, लेकिन उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके विपरीत, अन्य प्रांतों की गाड़ियों से मोटी रकम लेकर खदान से कोयला लोडिंग की जा रही थी।जबकि स्थानीय ट्रक मालिकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही थी। इसी भेदभाव और भ्रष्टाचार से आहत होकर मनोज जाट ने अपने ही ट्रक (क्रमांक CG 15 DF 8459) के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ इस विषय को लेकर सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा से मुलाकात करेगा और इसमें कठोर कार्रवाई की मांग करेगा, ताकि आगे कोई भी ट्रक मालिक ऐसी त्रासदी का शिकार न हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!