

सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों का नेटवर्क तेजी से फैलता जा रहा है। तस्कर बिना अनुमति खुलेआम यूकेलिप्टस, सेमर और अन्य पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और इन्हें उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में खपाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में तस्करों ने अपने दलाल सक्रिय कर रखे हैं, जो गांव-गांव घूमकर पेड़ों की जानकारी जुटाकर तस्करों तक पहुंचाते हैं। अक्सर एक बार ली गई अनुमति का दुरुपयोग करते हुए महीनों तक पेड़ों की कटाई की जाती है। इससे न केवल क्षेत्र की हरियाली खत्म हो रही है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां देशवासियों से ‘माँ के नाम एक पौधा’ अभियान के जरिए हरियाली बढ़ाने की अपील कर रहे हैं, वहीं लकड़ी तस्कर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी बीच, कल देर रात सीतापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक UP 21 ET 3099 को पकड़ा। जांच के दौरान ट्रक से करीब 30 टन यूकेलिप्टस लकड़ी बरामद की गई। पुलिस द्वारा कागजात मांगे जाने पर चालक कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वाहन को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी गई।
थाना प्रभारी गौरव पाण्डे ने बताया कि लकड़ी भारी वाहन को थाने में खड़ी कर जॉच की जा रही इनके पास चार माह पूर्व का प्रमिशन है वन विभाग को सूचित किया गया है उनके द्वारा जॉच उपरान्त ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।






















