5 अक्टूबर तक सुधार नहीं तो 6 अक्टूबर से चक्का जाम की चेतावनी

बलरामपुर/राजपुर। नगर पंचायत राजपुर के नागरिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-343) की बदहाल स्थिति को लेकर आवाज़ बुलंद की है। सोमवार को बड़ी संख्या में नगरवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी, राजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 5 अक्टूबर 2025 तक सड़क की मरम्मत कार्य और (सेटिंग कोट) डामरीकरण का कार्य पूर्ण नहीं की गई, तो 6 अक्टूबर से राजपुर में एनएच-343 मुख्य मार्ग पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया है कि राजपुर शहर से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और धंसाव हो गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भरने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों,मरीजों, व्यापारी वर्ग और आम वाहन चालकों को हो रही है। जर्जर सड़क के कारण आए दिन जनहानि एवं धनहानि हो रही है एवं क्षेत्र के व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


नगरवासियों ने यह भी उल्लेख किया कि गड्ढों और खराब सड़क के कारण जगह-जगह धूल उड़ रही है। इसके चलते एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि सड़क की मरम्मत में लापरवाही आम जनजीवन को संकट में डाल रही है।

आवेदकों ने कहा, “हम लंबे समय से सड़क की खराब हालत से परेशान हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। यदि प्रशासन और विभाग ने समय रहते कार्य नहीं किया तो मजबूरन हम आंदोलन करेंगे।”

नगरवासियों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ज्ञापन की प्रतियां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, कलेक्टर बलरामपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग अंबिकापुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजपुर और थाना प्रभारी राजपुर को भी प्रेषित की हैं।ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्डों के पार्षद ,जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!