

बलरामपुर।। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम भेस्की में एक बुजुर्ग ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम भेस्की निवासी सोरों उरांव पिता धोढूं (65 वर्ष)ने मंगलवार रात लगभग 12 बजे अपने घर के बगल में लगे बिही के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक लंबे समय से आंखों के दर्द से परेशान था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






















