बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजपुर में आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिन्होंने 1999 में भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो द्वारा कारगिल युद्ध की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने थल सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन विजय, वायुसेना की ऑपरेशन सफेद सागर तथा नौसेना की ऑपरेशन तलवार जैसी सैन्य अभियानों की भूमिका पर भी विस्तृत जानकारी साझा की।

महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार यादव ने युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा झेली गई विषम परिस्थितियों एवं कारगिल क्षेत्र की जटिल भौगोलिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य अंजना टोप्पो ने अपने उद्बोधन में शहीद सैनिकों के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए कहा कि “देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों का हम सदैव ऋणी रहेंगे। हमें उनके बलिदान को स्मरण कर राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।”

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने उपस्थिति दर्ज कराकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम देशभक्ति और गर्व के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!