रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञापन जगत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माने जाने वाले पद्मश्री पीयूष पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु विभाग में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि श्री पांडे का निधन 23 अक्टूबर 2025 को हुआ था।कार्यक्रम में विभाग के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों ने उनकी स्मृतियों को साझा करते हुए उनके योगदान को याद किया।विज्ञापन जगत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पीयूष पांडे ने अपने करियर में कई प्रसिद्ध विज्ञापनों की रचना की, जिनमें शामिल हैं- कैडबरी, पोलियो (दो बूंद ज़िंदगी की), वोडाफ़ोन (हच का पग), एशियन पेंट्स इत्यादि।इसके साथ ही वे 2014 के राष्ट्रीय चुनाव अभियान से भी जुड़े रहे और “अबकी बार मोदी सरकार” तथा “अच्छे दिन आने वाले हैं” जैसे प्रसिद्ध नारों को लिखकर लोकप्रियता दिलाई।स्व पीयूष पांडे को 2016 में पद्मश्री एवं 2024 में एल.आई.ए. लीजेंड अवॉर्ड मिला था।ये सम्मान यह साबित करते हैं कि उन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत की सोच और प्रस्तुति को नई दिशा दी।

इस अवसर पर कुलसचिव  सुनील शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि पीयूष पांडे जी ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण विज्ञापनों पर कार्य किया है जिसके बारे में हम सभी को जानना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजली सभा पर यहां हम सब उपस्थित हैं। पर इसमें एक जो बहुत अच्छी बात ये है कि यह कार्यक्रम आप सभी स्टुडेंट्स के द्वारा स्वस्फुर्त आयोजित किया गया है। इसमें प्रशासन या शिक्षकों का किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया गया है। इसके लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सराहना किया। साथ ही विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव  सौरभ शर्मा ने कहा कि हम सब ऐसे कर्मठ व्यक्ति के व्यक्तित्व व उनके कृतित्व से प्रेरणा लेकर उनके कार्य को बढ़ा सकें। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व सभी विभागों के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!