बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर द्वारा अपनी मजदूरी मांगने पर जातिगत गाली-गलौज कर कुल्हाड़ी के डंडे से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, ग्राम परेंवा निवासी  जुईला पहाड़ी कोरवा (45 वर्ष), ने शंकरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे वह अपने मेहनताने की मांग को लेकर छबीलाल यादव (55 वर्ष) से मिलने गया था। इस दौरान आरोपी ने उसे मां-बहन की जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए  उस पर कुल्हाड़ी के डंडे से हमला कर दिया।

थाना शंकरगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच में आरोप की पुष्टि होने पर आरोपी छबीलाल यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 131 बीएनएस व अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v)(क) के तहत मामला दर्ज किया।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!