

बलरामपुर: स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 जिला स्तर पर स्थानांतरण 14 से 25 जून 2025 तक किया जाना है। जिले में स्थानांतरण के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के मामलों में उनके संवर्ग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या के अधिकतम 10 प्रतिशत एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के मामलों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक स्थानांतरण प्रस्ताव संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा विस्तृत परीक्षण उपरांत तैयार कर प्रभारी मंत्री को प्रस्तुत करने हेतु अपर कलेक्टर आर.एस. लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।






















