
बलरामपुर: राज्य में समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन किये जाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। साथ ही जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस के सुचारू संचालन के लिए 25 जून 2025 दिन बुधवार प्रातः समय 10ः30 बजे से 05ः00 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने मास्टर ट्रेनर्स, नोडल ऑफिसर एवं सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को समय पर उपस्थित होने कहा है।