बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में बूथ लेवल अधिकारियों तथा बीएलओ सुपरवाईजर के निर्वाचन कार्यों में क्षमता निर्माण एवं कौशल वृद्धि हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 जुलाई से 17 जुलाई के मध्य संपन्न कराने के निर्देश के परिपालन में जिले के विधानसभा रामानुजगंज, सामरी एवं प्रतापपुर अंतर्गत समस्त बूथ लेवल अधिकारी तथा सुपरवाईजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव जेम्स कुजूर ने बताया कि जिले में 683 बूथ लेवल अधिकारी तथा 70 बीएलओ सुपरवाईजर कार्यरत है। आयोग के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्वाचन कार्यों के लिए अधिक से अधिक जानकारी देने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करने के उद्देश्य से सभी तहसील स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ताकि मतदाताओं को निर्वाचन सेवाओं की आसानी से उपलब्धता हो सके। एक दिवसीय प्रशिक्षण में बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजर्स को मतदाता सेवा संबंधित फॉर्म 6,7,8 को भरे जाने की प्रक्रिया, फॉर्म में लगने वाले दस्तावेजों तथा वैधानिक प्रक्रियाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु सभी तहसीलों में मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई थी। जिनके द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!