

सूरजपुर: जनपद पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सूरजपुर अनुविभाग अंतर्गत तहसील सूरजपुर,पिलखा व लटोरी के लोक सेवा केंद्र संचालक एवं रीडर को दिया गया प्रशिक्षण। इसके साथ ही बैठक में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में उपस्थित लोक सेवा केंद्र संचालक की समीक्षा भी की गई । जिसमें समस्त संचालकों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों में लगने वाले वांछित दस्तावेज की जानकारी दी गई एवं वापस एवं रिजेक्ट हो रहे आवेदनों को नगण्य करने की दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें वांछित दस्तावेजों को बेहतर क्वालिटी में अपलोड करने के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही बैठक में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करने एवं सीएससी के द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया ।
इस प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में ईडीएम श्री सुमित सिंह, सीएससी मैनेजर श्री एन डी तिवारी व अन्य संबंधित उपस्थित थे।






















