


सूरजपुर: सूरजपुर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आज सीएचसी प्रेमनगर के सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय फाइलेरिया TOT (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स)कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. तिलकेश्वर सिंह पैकरा, प्रभारी बीपीएम योगेंद्र बैरागी, सेक्टर सुपरवाइजर देवधन राम श्याम, सीसीएच प्रभारी भोला राम श्याम एवं एमटीएस संतोष कुमार सिंह उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जिला मलेरिया सलाहकार विवेक सदन नाविक द्वारा आरएचओ, एम/पु द्वितीय, एएनएम, एमटी, बीसी एवं यसपीएस को फाइलेरिया नियंत्रण अभियान से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गईं। उन्होंने माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करते हुए शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही आवश्यक सामग्री साथ रखने, घर-घर जाकर दवा खिलाने एवं संभावित समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई।

इसमें प्रशिक्षण के बाद फुलकोना सेक्शन अंतर्गत कंचनपुर में दोनों सेक्शन की सभी मितानिनों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें जनजागरूकता, नारा लेखन, बैठक आयोजन, रजिस्टर संधारण, ऊंचाई के माध्यम से दवा खिलाने की प्रक्रिया तथा समस्याओं के समाधान से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं कुछ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

चलेगा सामूहिक दवा सेवन अभियान
जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से लक्षित जनसंख्या को निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवाएं एल्बेंडाजोल, डी.ई.सी. एवं आईवरमेक्टिन खिलाई जाएंगी।02 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी पात्र नागरिकों को दवा सेवन कराया जाएगा। यह दवाएं पूर्णतः सुरक्षित एवं फाइलेरिया रोग की रोकथाम में अत्यंत प्रभावी हैं।
फाइलेरिया के लक्षण
फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से फैलता है, जो गंदे एवं स्थिर जल में पनपते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में हाथ-पैरों में सूजन, अंगों का असामान्य मोटापा, पुरुषों में अंडकोष की सूजन तथा महिलाओं में स्तनों की सूजन शामिल हैं। संक्रमण के 5 से 6 वर्षों बाद लक्षण दिखाई देते हैं।
दवा सेवन कार्यक्रम की तिथियां
10 से 12 फरवरी 2026: आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में बूथ लगाकर दवा सेवन।
13 से 22 फरवरी 2026: ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा घर-घर जाकर दवा सेवन।
23 से 25 फरवरी 2026: मॉप-अप राउंड, छूटे हुए लाभार्थियों को दवा।
स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दवा का सेवन अवश्य करें, जलजमाव रोकें, स्वच्छता बनाए रखें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।































