बलरामपुर:  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) के अंतर्गत तहसील कार्यालय बलरामपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को एसआईआर की निर्वाचक गणना पत्रक का वितरण किया गया तथा प्रत्येक बीएलओ को गणना पत्रक निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित दिशा-निर्देश, फॉर्म 6,7,8 भरने की प्रक्रिया तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षण में तहसीलदार  सुनील कुमार गुप्ता सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!