रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रायपुर से राजिम तक लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। 18 सितंबर को इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे। करीब 8 साल बाद राजिम स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेन रुकेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। उद्घाटन समारोह में सांसद, विधायक और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

शनिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पार्किंग, मंच, आगंतुकों की आवाजाही और अतिथियों की बैठक व्यवस्था की समीक्षा की गई।

रेलवे ने घोषणा की है कि रायपुर से नई मेमू ट्रेन चलाई जाएगी और अभनपुर लोकल का विस्तार राजिम तक किया गया है। इससे यात्रियों को अब दिनभर अलग-अलग समय में राजिम जाने का विकल्प मिलेगा। राजिम न सिर्फ छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी खास पहचान मिली है। ब्रॉड गेज नेटवर्क से जुड़ने के बाद यह क्षेत्र अब सीधे बड़े शहरों से कनेक्ट हो जाएगा, जिससे व्यापार, कृषि, पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह रहेगी पहली मेमू की समय सारणी

  • रायपुर से प्रस्थान: सुबह 4:45 बजे
  • मंदिर हसौद (05:03-05:05), सी.बी.डी. पी.एच. (05:15-05:16), केंद्री (05:30-05:32), अभनपुर (05:43-05:45), माणिकचौरी (05:56-05:57)
  • राजिम पहुंचने का समय: सुबह 6:20 बजे
  • वापसी: राजिम से 6:45 बजे, रायपुर आगमन सुबह 8:20 बजे

अभनपुर लोकल का विस्तार (68760/68761)

  • रायपुर से प्रस्थान: सुबह 9:00 बजे, राजिम आगमन: 10:35 बजे
  • राजिम से वापसी: सुबह 11:10 बजे, रायपुर आगमन: 12:45 बजे

इस नई रेल सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!