बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, गुदुम गांव के दो नाबालिग दोस्त बिना परिवार को बताए रात करीब 10 बजे बाइक से घूमने निकले थे।

रात लगभग 2 बजे जब वे अवारी नाला गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्यूरी में रखवाया गया। वहीं घायल किशोर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही अपने बेटे के लिए नई बाइक खरीदी थी। दोनों किशोर उसी बाइक पर रात में सैर करने निकले थे, लेकिन यह सैर उनके लिए दु:स्वप्न साबित हुई

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और स्थानीय सूत्रों की मदद से जल्द ही आरोपी वाहन चालक का पता लगाया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!