

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर स्थित सकरी पुलिया पर रविवार 14 दिसंबर 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विश्रामपुर की ओर से भटगांव की तरफ कोयला लोड कर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रेलर वाहन ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ट्रेलर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिवमंगल राजवाड़े, पिता नन्हैया राजवार, उर्म 52 वर्ष निवासी ग्राम खरा, ओडगी विकासखंड, जिला सूरजपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायमकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही इस हादसे में घायल विकी राजवाड़े पिता खलेश्वर घायल को अस्पताल भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रेलर वाहन और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर कोयला लोड भारी वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।





















