बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने यहां बारातियों को रौंद दिया है, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और करीब एक दर्जन से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

बेतिया जिले के लौरिया–बगहा मुख्य मार्ग स्थित विशुनपुरवा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बारातियों की भीड़ में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख–पुकार मच गई और अफरा–तफरी का माहौल बन गया।

हादसे के बाद लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को लाया गया, जहां स्थिति इतनी तनावपूर्ण थी कि कई घायलों की पहचान करने में भी कठिनाई हुई। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

बताया जाता है कि बारात नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया से बिशनपुरवा पहुंची थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाराती सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि देश में हर दिन रोड एक्सीडेंट में तमाम लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह स्पीड ड्राइविंग और यातायात के नियमों का पालन नहीं करना है। इससे वाहन चालक खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!