झाबुआ। मध्य प्रदेश के सेमलखेड़ी पारा गांव में रविवार देर रात दीपावली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय ‘हाट बाजार’ से खरीदारी कर लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली दत्या घाटी की खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में सवार कई यात्री दूर जा गिरे। हादसे में मृतकों की पहचान सेपू सिंह डिंडोर (25), कमलेश डिंडोर (8) और अनिल डिंडोर (12) के रूप में हुई है।

दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गुजरात के दाहोद अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का उपचार पारा और झाबुआ के सामुदायिक अस्पतालों में जारी है। घायलों को मामूली चोटों से लेकर गंभीर फ्रैक्चर तक हुए हैं।

रात का समय और इलाके का दुर्गम होना बचाव कार्य को मुश्किल बना रहा था। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग और चालक की गलती को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।

जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रभावित परिवारों को राज्य आपदा राहत योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!