

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम मे यातायात पुलिस टीम द्वारा कल देर शाम अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 64 प्रकरण दर्ज कर कुल 29950 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लगातार कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें।






















