

अंबिकापुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 20 नवंबर 2025 को सरगुजा जिला आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर आगमन के अवसर पर आम जनता को यातायात के सम्बन्ध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए अंबिकापुर शहर व अंबिकापुर से होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम व व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इस हेतु सरगुजा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी (सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है।
जिसमें राष्ट्रपति के आगमन पर सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक आकाशवाणी चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट नं-1 (रिंग रोड) तक व घड़ी चौक से किसान राइस मील मोड़ मेन रोड तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़ रोड व बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन हेतु डायवर्ट मार्ग साई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैंड है। बलरामपुर रोड व प्रतापपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड होते हुए प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चाँदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैंड की ओर से होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
रायगढ़ रोड व बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड होते हुए भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा, एमजी रोड की ओर से अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।भारी वाहनों हेतु अंबिकापुर शहर में सुबह 05ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक नो एंट्री रहेगी।आपातकालीन सेवा सम्बन्धी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगी।इस दौरान आम नागरिकों से अपील की गई है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थल की प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर पार्किंग व्यवस्था
एमजी रोड व बनारस रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-1 किसान राइस मिल मैदान पार्किंग स्थल है। VIP कारकेट (माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अतिवरिष्ठ अधिकारी) के वाहनों हेतु P-2 राजमोहिनी भवन गेट पार्किंग स्थल है। उपमुख्यमंत्री के कारकेट वाहनों हेतु P-3 राजमोहिनी भवन के पीछे बाउंड्री वॉल पार्किंग स्थल है। अन्य मंत्रीगणों के कारकेट वाहनों हेतु P-4 राजमोहिनी भवन के पीछे मैदान पार्किंग स्थल है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले नर्तक दल, प्रदर्शनी मेले में लगे स्टाफ, राष्ट्रगान समूह, पंडो समूह, फोटो सेशन समूह व रायगढ़-बिलासपुर एवं घड़ी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-5 पॉलिटेक्निक मैदान पार्किंग स्थल है। रिजर्व पार्किंग P-6 कलाकेन्द्र मैदान रहेगा।बनारस रोड की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों हेतु P-7 TCPC पार्किंग स्थल है। बनारस रोड की ओर से आने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु P-8 आलोक दुबे का प्लाट पार्किंग स्थल है। ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों हेतु P-9 BTI मैदान पार्किंग स्थल है। VIP सेक्टर व मीडिया सेक्टर में बैठने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु P-10 सर्कस मैदान पार्किंग स्थल है। बलरामपुर व प्रतापपुर, गोधनपुर मोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-11 सेंट जेविएर्स पार्किंग स्थल है। गोधनपुर मोड से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु P-12 नवापारा मैदान चर्च के सामने पार्किंग स्थल है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम स्थल प्रवेश द्वार एडवाइजरी
G-1 एमजी रोड राजमोहिनी देवी भवन के सामने कारकेट प्रवेश द्वार ,VVIP हेतु आरक्षित है। G-2 एक्सिस बैंक के सामने अध्यापक-विद्यार्थी प्रवेश द्वार कमिशनर , आईजी, कलेक्टर, एसपी हेतु प्रवेश द्वार है, साथ ही स्वागत नर्तक, प्रदर्शनी में लगे स्टाफ, पंडो समूह, फ़ोटो सेशन समूह,मंच पर कर्तव्यस्थ शासकीय अधिकारियों हेतु प्रवेश द्वार होगा।
इसी प्रकार G-3 प्रिंसपिल गेट BTI के सामने VIP प्रवेश द्वार, मीडिया, सांस्कृतिक स्टेज कलाकार, राष्ट्रगान समूह PGTV स्टॉफ, सम्मानित होने वाले व्याक्तियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु रहेगा।आम जनता के प्रवेश हेतु G-4 गायत्री हॉस्पिटल के सामने एवं G-5 औद्योगिक क्षेत्र गेट प्रवेश द्वार होंगे।






















