सूरजपुर: सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के तहत् परिवहन विभाग सूरजपुर द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय, बंजा में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन के अध्यापक, अध्यापिका एवं कक्षा 6 वीं से 12 वीं के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछकर सड़क परिवहन के मूलभूत प्रावधानों एवं नियमों से अवगत कराने छात्रों को पाम्पलेट व नाराओं के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी ली गई। जिज्ञासु विद्यार्थियों ने परिवहन अधिकारी से प्रश्नोत्तरी कर सुरक्षित सड़क परिवहन हेतु ज्ञानार्जन किया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन किये जाते रहे है एवं आगे भी किये जायेंगे। इसी कड़ी में 14 जनवरी को ग्राम पंचायत महेशपुर, लटोरी में शिक्षार्थी लायसेंस कैम्प भी विभाग द्वारा लगाया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!