

बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में तहसीलदार सालिक राम गुप्ता और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया।
तहसीलदार सालिक राम गुप्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह राजस्व एवं पुलिस की टीम ने सिंगचौरा महानदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर चंद्रगढ़ की ओर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली (वाहन क्रमांक CG 14 MD 7521) को नवकी मोड़ के पास पकड़ा। वाहन को जब्त कर राजपुर थाना को सुपुर्द किया।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस अमला मौजूद रहा।






















