

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में ट्रेक्टर चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। थाना सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला कोरिया के कुड़ेली क्षेत्र से करीब ढाई लाख रुपये कीमत का चोरी हुआ ट्रेक्टर बरामद किया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को लावारिश हालत में जब्त कर लिया है, जबकि अज्ञात चोर की तलाश जारी है।
14. जनवरी 2026 को ग्राम चंपकनगर निवासी हिमांशु कुशवाहा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके द्वारा दिनांक 04.06.2025 को हरिशचंद कुशवाहा निवासी बंजा से ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 29 एई 5694 को खरीद गया है जो इसके नाम पर ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। 13.01.2026 को अपने ट्रेक्टर से खेत का जोताई कर ट्रेक्टर को घर के सामने खड़ा किया था रात्रि करीब 1 बजे घर से बाहर निकला तो देखा कि ट्रेक्टर वहां नहीं है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि चोरी का ट्रेक्टर कुड़ेली में देखा गया है जिसके बाद पुलिस टीम वहां जाकर पतासाजी करने लगी इसी बीच थाना पटना अन्तर्गत सतीपारा कुडेली में गड्डा-झाड़ी में छिपाकर रखा गया ट्रेक्टर कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये को लावारिश हालत में पाया गया जिस बरामद किया गया है। मामले में अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवकुमार, आरक्षक कामेश्वर टोप्पो व दशरथ राम सक्रिय रहे।






















