
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मर्काडांड में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान लकड़ी की अवैध तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी मर्काडांड जंगल क्षेत्र में एक ट्रैक्टर संदिग्ध हालत में नजर आया। जब पुलिस ने नजदीक जाकर जांच करनी चाही तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी लदी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में वन विभाग कों जानकारी दे दिया गया है औ आगे की जांच जारी है।पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।