

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामटोला में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जामटोला में अरुण गुप्ता की दुकान के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक की मौत हो गई।चालक अनिल कुजूर सुबह करीब 9 बजे गिट्टी लोड कर घर से निकला था। बताया गया कि वह खाली ट्रैक्टर लेकर क्रेशर प्लांट जा रहा था। लगभग 11:40 बजे ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।






















