

भटगांव( चंचल सिंह): सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने शाला प्रबंध एवं विकास समिति के लिए भटगांव मंडल के भाजपा नेता टीपी सिंह और सच्चिदानंद सिंह को क्रमशः लक्ष्मीपुर और भटगांव स्कूल का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों नेताओं ने आभार जताते हुए कहा कि वे शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए ईमानदारी से काम करेंगे।टीपी सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।























