

साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार अब खत्म हो गया है। सूत्रों के अनुसार, कल सुबह 11:00 बजे तीन नए मंत्री शपथ लेंगे। इससे पहले सभी विधायकों को राजभवन से बुलावा भेजा गया है। सभी विधायक कल सुबह 10:30 बजे राजभवन पहुँचेंगे।
राज्यपाल ने भेजा पत्र
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने विधायकों को औपचारिक पत्र भेजकर राजभवन बुलाया है। यह स्पष्ट संकेत है कि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और औपचारिक रूप से कल इसे पूरा किया जाएगा।
नए मंत्रियों की संभावित सूची
मीडिया में चर्चा के अनुसार, संभावित नए मंत्रियों के नामों में राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव शामिल हैं। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो सका है कि तीनों में से कौन-कौन साय कैबिनेट में जगह पाएंगे।






















