कोरबा। उर्जाधानी कोरबा आज एक बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कोरबा में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में शुरू होगी। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रदेश के कई मंत्री, दो उप मुख्यमंत्री, प्राधिकरण के सदस्य और विशेष आमंत्रित लोग शामिल होंगे।

बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ ही आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, आदिवासी विकास मंत्री गुरु खुशवंत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शासन स्तर के अन्य मंत्री, कुल 51 सदस्य और 24 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होकर अपने सुझाव, विचार और शिकायतें रखेंगे।

गौरतलब है कि इस प्राधिकरण के अंतर्गत कोरबा, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़ और सक्ती जिले आते हैं। बैठक में इन जिलों से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और नई प्राथमिकताओं व प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

बैठक की गरिमा और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टोरेट परिसर में पार्किंग, बेरिकेडिंग, पेयजल, विद्युत, रोड क्लीयरेंस और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है। साथ ही विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां हितग्राही सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी बात रख सकेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!