रायपुर। राजधानी रायपुर जलापूर्ति बाधित रहने के कारण आज आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम ने जानकारी दी है कि मरम्मत कार्य और पाइपलाइन लीकेज की वजह से शहर के कई हिस्सों में करीब 10 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

निगम जलकार्य विभाग के अनुसार, इस दौरान 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी 32 पानी टंकियों से आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका सीधा असर लाखों लोगों पर पड़ेगा। निगम का दावा है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम तक व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा। तब तक लोगों को पानी के लिए टैंकर और बोरवेल पर निर्भर रहना होगा।

भाठागांव क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज की वजह से भी आपूर्ति ठप रहेगी। अनुमान है कि शहर के लगभग 5 लाख लोग इस असुविधा से प्रभावित होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान नागरिकों को पानी का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए और आवश्यक जरूरतों के लिए पहले से तैयारी करनी होगी।

हालांकि, निगम का आश्वासन है कि यह केवल अस्थायी समस्या है और अगले दिन से नियमित जलापूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और वैकल्पिक इंतजाम के साथ सहयोग करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!