सूरजपुर: कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की गहन समीक्षा की गई। उन्होने लंबित प्रकरणों के त्वरित व नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये और सभी को तय सीमा समय में पूर्ण करने की बात कही। बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। उन्होंने सुचारू एवं समयबद्ध धान खरीदी के लिए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दियें। खाद्य अधिकारी से कटे हुए टोकन व उपार्जन केंद्रों में खरीदें गये धान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्होने धान खरीदी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं बारदाना उपलब्धता, तौल-कांटा व्यवस्था, परिवहन सुविधा, गोदाम क्षमता, सुरक्षा प्रबंधन, आईटी-सुविधाएँ, किसानों हेतु पेयजल एवं प्रतीक्षालय आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में अवैध धान परिवहन रोकने के लिये गठित सभी दलों को सक्रियता से बेहतर मॉनिटरिंग के निर्देष दिये गये। इसके साथ ही जिले के सभी चेकपोस्ट पर चौकस निगरानी रखें जाने की बात कही।  इसके साथ ही बैठक में एसआइआर के अद्यतन स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने अब तक हुए एसआइआर के प्रगति की बारीकी से अवलोकन करते हुए प्रत्येक संबंधित अधिकारी को इसे अत्यंत गंभीरता और जिम्मेदारी से पूरा करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटि या विलंब अस्वीकार्य है समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ  विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर  जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम, सर्व सीएमओ, सर्व जनपद सीईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!