
बीजापुर: बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना अंतर्गत ग्राम बंदेपारा में माओवादियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है। शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार,गोटे जोगा पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष,विवेक ढोड़ी पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष,बड्डे सुनील पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष घायल ग्रामीण एर्रागुफा पारा दम्पाया के निवासी हैं और पारिवारिक कार्य से बंदेपारा की ओर जा रहे थे। इस दौरान जंगल के रास्ते में छिपाए गए प्रेशर IED पर पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे तीनों के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आया और मौके पर एम्बुलेंस रवाना कर दी गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया जा रहा है।