

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत् राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीरनिधि नंदेहा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार 03 ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम जमाई के लोदी नदी में रेत का अवैध उत्खनन कर लोड किया जा रहा था, जिसे जब्त कर बसंतपुर थाना को सुपुर्द किया गया।






















